चौकी प्रभारी पर अभद्रता का आरोप, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया चौकी का घेराव, ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल के नेतृत्व में धरना जारी
ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमंत जायसवाल अपने कार्यकर्ता के साथ हुई कथित मारपीट से नाराज होकर समर्थकों के साथ चौकी पहुंच गए। उन्होंने चौकी प्रभारी संतोष कुमार पर कार्यकर्ताओं से अभद्रता और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद के महदेइया बाजार चौकी पर उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब ब्लॉक प्रमुख श्रीदत्तगंज हेमंत जायसवाल अपने कार्यकर्ता के साथ हुई कथित मारपीट से नाराज होकर समर्थकों के साथ चौकी पहुंच गए। उन्होंने चौकी प्रभारी संतोष कुमार पर कार्यकर्ताओं से अभद्रता और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।
देखते ही देखते सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता चौकी पर जमा हो गए और चौकी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी के तत्काल निलंबन की मांग को लेकर चौकी का घेराव कर लिया।
सूचना मिलते ही सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह, तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला अवधेश राज सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़े रहे और निलंबन तक धरना जारी रखने की घोषणा कर दी।
ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल ने कहा कि “चौकी प्रभारी संतोष कुमार कई बार कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता कर चुके हैं और अपने कार्यों में लापरवाही बरतते हैं। अब सब्र का बांध टूट चुका है, जब तक निलंबन नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं के सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा।”
रात देर तक चौकी परिसर में सैकड़ों की भीड़ मौजूद रही और पुलिस अधिकारियों को स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।