औरैया में गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई, 4 अपराधी को किया गया जिला बदर
उप्र के औरैया जनपद में गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है जिसके तहत 4 अपराधी को जिला बदर किया गया है।
औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद में गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है जिसके तहत 4 अपराधी को जिला बदर किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट औरैया के आदेश पर चारो अपराधी 06 माह के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित कर दिए गए हैं।
बता दें यह अपराधी बेला, अछल्दा और सहायल थाना क्षेत्रों के हुए अपराधों में शामिल रहे हैं। यह कार्रवाई धारा 3(1) उप्र गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत हुई है। इस चारो अपराधियों का निष्कासन 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी है। आदेश उल्लंघन पर धारा 10 के तहत सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को सतर्क निगरानी और त्वरित कानूनी कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।

Janmat News 
