शाहिद अफरीदी का अल्टीमेटम: PCB चीफ की कुर्सी छोड़ें मोहसिन नकवी या फिर...
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने PCB चीफ और गृह मंत्री मोहसिन नकवी को अल्टीमेटम दिया। बोले- या तो PCB पद छोड़ें या गृह मंत्रालय संभालें।

डिजिटल डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों गहरे संकट से गुजर रहा है और इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और गृह मंत्री मोहसिन नकवी विवादों में घिर गए हैं। भारतीय टीम द्वारा एशिया कप की ट्रॉफी उनसे न लेने के बाद उनका विरोध और तेज हो गया था। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने नकवी को कड़ा अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वे या तो PCB चेयरमैन का पद छोड़ें या फिर गृह मंत्रालय पर ही ध्यान दें।
शाहिद अफरीदी ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर कहा, “नकवी साहब से मेरी यही गुजारिश है कि ये दोनों बहुत अहम पद हैं। PCB गृह मंत्रालय से बिल्कुल अलग है और इसे अलग ही रखा जाना चाहिए। यह कोई आसान फैसला नहीं है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट को खास ध्यान और समय की जरूरत है। नकवी साहब पूरी तरह सलाहकारों पर निर्भर हैं और वे खुद भी मानते हैं कि उन्हें क्रिकेट की जानकारी कम है। ऐसे में उन्हें योग्य और क्रिकेट जानने वाले सलाहकार नियुक्त करने चाहिए।”
मोहसिन नकवी 2024 में PCB चीफ बने थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप जीतने के बाद उनसे ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। इसका कारण नकवी के भारत विरोधी बयान बताए गए। इसके बाद से ही पाकिस्तान और भारतीय मीडिया में उनकी आलोचना हो रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय सभी फॉर्मेट में संघर्ष कर रही है। एशिया कप में भारत से तीन बार हार झेलनी पड़ी, वहीं अन्य सीरीज में भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अफरीदी का मानना है कि क्रिकेट में सुधार तभी संभव है जब PCB पर पूरा समय और फोकस दिया जाए।