छोटा बच्चा जानकर...वैभव सूर्यवंशी के बैटिंग की दीवाने हुए सुरेश रैना, तारीफ में कही ये बड़ी बात

संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले वैभव सूर्यवंशी अपनी बैटिंग से छा गए हैं। वैभव सूर्यवंशी को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने पहली ही गेंद पर सिक्स के साथ अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में ही सबको हैरान कर दिया।

छोटा बच्चा जानकर...वैभव सूर्यवंशी के बैटिंग की दीवाने हुए सुरेश रैना, तारीफ में कही ये बड़ी बात
Published By: Satish Kashyap

IPL 2025: संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले वैभव सूर्यवंशी अपनी बैटिंग से छा गए हैं। वैभव सूर्यवंशी को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने पहली ही गेंद पर सिक्स के साथ अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में ही सबको हैरान कर दिया। खास तौर से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल कमेंट्री पैनल के हिस्सा रहे सुरेश रैना वैभव की बैटिंग को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।

आरसीबी के खिलाफ वैभव की बेखौफ बल्लेबाजी को देख रैना गाना गाने लगे। वैभव के लिए रैना ने गाना गाते हुए कहा, 'छोटा बच्चा जान के, ना कोई आंख दिखा ना रे, डूबी डूबी डब डब।' रैना ने आगे कहा कि वैभव सिर्फ 14 साल का है, लेकिन उसका स्वभाव, निडर अंदाज, खेल की समझ और शांत बॉडी लैंग्वेज दिखाती है कि वह एक अनुभवी खिलाड़ी है। वह खेलने के लिए तैयार है और कभी डरता नहीं है।

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी 12 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 छक्के भी लगाए। बता दें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ की बड़ी कीमत पर अपने साथ जोड़ा था। इस तरह आईपीएल 2025 में वैभव सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने।

वहीं इस मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहल बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्था की शुरुआत तो दमदार हुई थी, लेकिन अंतिम ओवरों में टीम बिखर गई और आरसीबी ने रियान पराग की अगुवाई वाली टीम से नाक के नीचे से मैच को निकाल लिया।