IND W vs AUS W Semi Final: अमनजोत कौर का ‘रिंकू सिंह मोमेंट’, भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत की याद, अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया

महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। अमनजोत कौर ने रिंकू सिंह की तरह चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। जेमिमा रॉड्रिग्स रहीं नाबाद 127 रन पर। अब फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से 2 नवंबर को होगा।

IND W vs AUS W Semi Final: अमनजोत कौर का ‘रिंकू सिंह मोमेंट’, भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत की याद, अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- भारतीय महिला टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस रोमांचक मुकाबले में ऑलराउंडर अमनजोत कौर का प्रदर्शन सभी के लिए यादगार बन गया। उन्होंने उस वक्त बल्लेबाजी की बागडोर संभाली जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी — बिल्कुल वैसे ही जैसे कुछ हफ्ते पहले रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ किया था।

दरअसल, 28 सितंबर को हुए एशिया कप फाइनल में जब भारत की पुरुष टीम पाकिस्तान से भिड़ी थी, तब आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए आए और चौथी गेंद पर चौका जड़कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी।

अब 30 अक्टूबर को, नवी मुंबई में खेले गए महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अमनजोत कौर ने भी वही कारनामा दोहरा दिया। जब भारतीय टीम 310 रन पर पांच विकेट खो चुकी थी, तब वह मैदान में उतरीं। उन्होंने जेमिमा रॉड्रिग्स (127 नाबाद) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। अमनजोत ने सिर्फ 8 गेंदों में 15 रन की नाबाद पारी खेली और आखिरी ओवर में चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

मैच के आखिरी दो ओवर्स में भारत को 8 रन की जरूरत थी। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज सोफी मोलिन्यू ने 49वां ओवर फेंका, और अमनजोत ने पहली गेंद पर चौका, फिर 2 रन, और अगली गेंद पर फिर चौका जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई।

सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, अमनजोत ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया की शतकवीर फीबी लिचफील्ड का अहम विकेट लिया।

इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम अब 2 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मैच भी नवी मुंबई में खेला जाएगा।

सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन:

भारत महिला टीम:
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम:
फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ली गार्डनर, तहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिन्यू, एलेना किंग, किम गर्थ, मेगन शूट