RSS के 100 साल पूरे: पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का, संघ की सराहना

RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष डाक टिकट और 100 रुपए का स्मृति सिक्का जारी किया। पीएम ने संघ की सेवा और अनुशासन की सराहना की।

RSS के 100 साल पूरे: पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का, संघ की सराहना
Published By- A.K. Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विशेष डाक टिकट और 100 रुपए का स्मृति सिक्का जारी किया। इस मौके पर उन्होंने संघ की गौरवशाली यात्रा को नमन करते हुए इसे त्याग, निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण का अद्भुत उदाहरण बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरएसएस की 100 वर्षों की यात्रा त्याग, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण का असाधारण उदाहरण है। उन्होंने बताया कि 1963 में संघ के स्वयंसेवक भी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए थे और राष्ट्रभक्ति की धुन पर गर्व के साथ कदमताल किया था।

मोदी ने कहा, “संघ के स्वयंसेवक अनवरत रूप से देश की सेवा में जुटे हुए हैं और समाज को सशक्त कर रहे हैं। इसकी झलक आज जारी किए गए डाक टिकट में भी दिखाई देती है। मैं इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं और अभिनंदन देता हूं।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि शताब्दी वर्ष की स्मृति में जारी 100 रुपए के विशेष सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिन्ह और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद-मुद्रा में भारत माता की छवि अंकित है। उन्होंने इसे राष्ट्रभक्ति और सेवा की परंपरा का प्रतीक बताया।

मोदी ने इस अवसर पर आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह अवसर हर स्वयंसेवक के लिए सौभाग्य का है। उन्होंने इसे राष्ट्र निर्माण और सेवा के लिए समर्पित असंख्य कार्यकर्ताओं की प्रेरणा बताया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को महानवमी और विजयादशमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि विजयादशमी भारतीय संस्कृति का वह पर्व है, जो अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है।