एशिया कप 2025 से पहले हार्दिक पांड्या को पास करना होगा फिटनेस टेस्ट, कई खिलाड़ी कतार में भी
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। कई अन्य खिलाड़ी भी असेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हैं।

स्पोर्ट्स देस्क/जनमत न्यूज़:- भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 से पहले एक लंबा ब्रेक मिला है। टीम का बांग्लादेश दौरा रद्द हो जाने के बाद अब खिलाड़ी सीधे 9 सितंबर से शुरू होने वाले टी20 एशिया कप में उतरेंगे। इस अहम टूर्नामेंट से पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांड्या को 11 और 12 अगस्त को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में फिटनेस असेसमेंट टेस्ट से गुजरना है। यह टेस्ट उनकी एशिया कप में उपलब्धता और प्रदर्शन के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पांड्या भारत की सीमित ओवरों की टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी उनकी भूमिका बड़ी होगी।
आईपीएल 2025 के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान पांड्या ने जुलाई के मध्य में ट्रेनिंग शुरू की थी, लेकिन बीच में एक छोटा ब्रेक लिया था। अब बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट चाहते हैं कि वे आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए अपनी पीक फिटनेस में लौटें।
गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 में पांड्या की चोट टीम इंडिया को भारी पड़ी थी। वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में उनका योगदान यादगार रहा।
सूत्रों के अनुसार, कई अन्य खिलाड़ी भी फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। श्रेयस अय्यर पहले ही पास हो चुके हैं, जबकि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी जल्द इस प्रक्रिया से गुजरेंगे।