आकाशीय बिजली से सात की मौत, 18 पशु भी झुलसे, पिता-पुत्र सहित कई परिवारों में मातम

जिले में हो रही तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। गाजीपुर, असोथर, ललौली, थरियांव और किशनपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

आकाशीय बिजली से सात की मौत, 18 पशु भी झुलसे, पिता-पुत्र सहित कई परिवारों में मातम
REPORTED BY - BHIM SHANKAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर/जनमत न्यूज। जिले में हो रही तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। गाजीपुर, असोथर, ललौली, थरियांव और किशनपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। साथ ही, 18 पशुओं की भी मौत हो गई। हादसे के समय अधिकतर लोग खेतों में काम कर रहे थे।

मृतकों में सदर तहसील क्षेत्र के दतौली गांव के 36 वर्षीय रवि पाल और उसका 14 वर्षीय बेटा ऋषभ, जरौली गांव के 45 वर्षीय नीरज गुप्ता और 35 वर्षीय विपिन रैदास, गाजीपुर के 75 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलकर्मी देशराज तथा चककोर्रा सादात की 40 वर्षीय सना बानो शामिल हैं। इसके अलावा खागा तहसील क्षेत्र के अफजलपुर गांव में 55 वर्षीय जागेश्वर निषाद की भी मौत हुई है। सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में छह और खागा तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। कुल मिलाकर सात लोगों की मौत और 18 पशुओं की क्षति की सूचना है। राजस्व टीम राहत कार्यों में जुटी हुई है।

एडीएम ने कहा कि मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और 48 घंटे के भीतर सहायता राशि परिजनों तक पहुंचा दी जाएगी। इस घटना से पूरे जिले में शोक की लहर है।