गोरखपुर में बदमाशों ने व्यापारी से की 9 लाख की लूट पुलिस जांच में जुटी !
गोरखपुर में चिलुआताल थाना क्षेत्र के चिउटहां पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने कृषि यंत्र व्यापारी के चालक से 9 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए। यह पैसा मेडिकल कॉलेज के पास वसूली गई थी, जिसे व्यापारी के कहने पर महराजगंज भेजा जा रहा था।

गोरखपुर से जनमत न्यूज़ :- चिलुआताल थाना क्षेत्र के चिउटहां पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने कृषि यंत्र व्यापारी के चालक से 9 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए। यह पैसा मेडिकल कॉलेज के पास वसूली गई थी, जिसे व्यापारी के कहने पर महराजगंज भेजा जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह घटना बुधवार की रात चिलुआताल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक व्यापारी
आदित्य चौधरी ने बुधवार शाम अपने चालक टुन्नू प्रजापति को मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक परिचित के घर से रुपए लेने भेजा था। टुन्नू वहां से करीब 9 लाख 70 हजार रुपए लेकर लौटा और उसे अर्टिगा कार से महराजगंज जिले के फरेंदा पहुंचाना था। रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास जब वह चिउटहां पुल के पास पहुंचा, तभी एक कार और एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया।
चालक के मुताबिक, गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने उस पर धमकी दी और उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया। घटना इतनी तेजी से हुई कि चालक कुछ समझ नहीं पाया। बदमाश बैग लेकर मौके से फरार हो गए और चालक वहीं सड़क किनारे खड़ा रह गया। घटना के बाद टुन्नू ने किसी तरह अपने मालिक आदित्य चौधरी को फोन कर पूरी बात बताई। आदित्य ने तुरंत चिलुआताल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके में घेराबंदी की और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका।