अयोध्या में राम विवाह महोत्सव के दूसरे दिन राम कलेवा की धूम, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त
विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री सीताराम का विवाह महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
अयोध्या /जनमत न्यूज़। विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री सीताराम का विवाह महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। बड़ा भक्तमाल आश्रम और श्री राम वल्लभा कुंज मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में भक्तगणों ने हिस्सा लिया। बड़ा भक्तमाल आश्रम में भगवान श्री सीताराम का विवाह महोत्सव राम कलेवा के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भगवान की आरती उतारी गई और भोग लगाया गया। आश्रम के महंत अवधेश दास ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री सीताराम जी का विवाह महोत्सव राम कलेवा के साथ संपन्न हुआ। इसी तरह श्री राम वल्लभा कुंज मंदिर में भी श्री सीताराम विवाह महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंदिर के अधिकारी महंत राजकुमार दास ने भगवान की आरती उतार कर भोग लगाकर कार्यक्रम का समापन किया।

Janmat News 
