24 नवंबर का दिन इन राशियों के जीवन में लेकर आएगा बेहद खुशियां, जानें क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे?
आज 24 नवंबर, सोमवार है और आज तिथि है मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी। आज के दिवस के स्वामी भगवान शिव और गणेश जी माने जाएंगे। चंद्रमा आज धनु राशि में गोचर कर रहा है। चंद्रमा की स्थिति के अनुसार आज चंद्रमा से द्वादश भाव में सूर्य और मंगल का संयोग बन रहा है, जिससे अनफा योग की उत्पत्ति होगी।
आज 24 नवंबर, सोमवार है और आज तिथि है मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी। आज के दिवस के स्वामी भगवान शिव और गणेश जी माने जाएंगे। चंद्रमा आज धनु राशि में गोचर कर रहा है। चंद्रमा की स्थिति के अनुसार आज चंद्रमा से द्वादश भाव में सूर्य और मंगल का संयोग बन रहा है, जिससे अनफा योग की उत्पत्ति होगी। वहीं सूर्य–मंगल की युति के कारण आदित्य मंगल योग भी निर्मित होगा। इसके अलावा आज पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के प्रभाव में रवियोग भी बन रहा है, जो दिन को और अधिक शुभ बनाता है। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य, वास्तुशास्त्री एवं अंक ज्योतिषी,आचार्य अभिषेक भट्ट से सभी 12 राशि के जातकों के लिए आज यानी 24 नवंबर 2025, देवों के देव महादेव को समर्पित सोमवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि:
आप अपने निकटतम लोगों से सावधान रहें क्योंकि वो आपको चोट पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों का कार्यस्थल पर किसी से विवाद हो सकता है. हालांकि, आज आर्थिक मामले सुलझ सकते हैं.
मेष राशि:
आप अपने निकटतम लोगों से सावधान रहें क्योंकि वो आपको चोट पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों का कार्यस्थल पर किसी से विवाद हो सकता है. हालांकि, आज आर्थिक मामले सुलझ सकते हैं.
वृषभ राशि:
विद्यार्थियों के लिए ये समय अनुकूल है. आपका व्यवहार लोगों को आकर्षित करेगा. हालांकि, व्यापारियों को व्यापार विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है. विवाहित जातक जीवनसाथी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे तो रिश्ते में प्यार बढ़ेगा.
मिथुन राशि:
आज रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी. हालांकि, अधिकतर समय आप स्वयं को अकेला महसूस करेंगे. यदि कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. विवाहित जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.
कर्क राशि:
किसी के जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो सकारात्मक समाचार मिलने की संभावना है. इसके अलावा नौकरी में बदलाव के योग हैं. हालांकि, दांतों में परेशानी हो सकती है.
सिंह राशि:
राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आपके कार्य की प्रशंसा होगी. हालांकि, आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी. उम्मीद है कि आज आपको अध्ययन हेतु कर्ज लेना पड़ेगा.
कन्या राशि:
आय के नए स्त्रोत स्थापित होंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. हालांकि, नए शत्रु उभर सकते हैं, जो आपको चोट पहुंचाने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा पारिवारिक खर्च बढ़ेगा.
तुला राशि:
आज अध्ययन में अवरोध उत्पन्न होगा. नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल पर कर्मचारियों से परेशान रहेंगे. इसके अलावा पेट से संबंधित रोग होने की भी संभावना है. विवाहित जातकों का जीवनसाथी संग आनंद में समय व्यतीत होगा.
वृश्चिक राशि:
आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. हालांकि, कार्य पद्धति में बदलाव होने की संभावना है. आज आपके घर में किसी रिश्तेदार का आगमन होगा, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा. इसके अलावा आपके विरोधी आज परास्त होंगे.
धनु राशि:
समय रहते अपने मन की बात जीवनसाथी से कहेंगे तो अच्छा रहेगा. कामकाजी लोगों को आज सफलता मिलेगी, लेकिन शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. आज आपकी कुंडली में भवन परिवर्तन का योग है.
मकर राशि:
कारोबार में जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें, नहीं तो नुकसान होगा. मकर राशि वालों को अपनों का साथ मन को शांति देगा. इसके अलावा प्रेम प्रसंगों के चलते विवाद होना संभव है.
कुंभ राशि:
धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी, जो लाभदायक रहेगी. कुंभ राशि वालों को आज मनचाही नौकरी मिलने की संभावना है. इसके अलावा भावनात्मक संबंधों में आज नजदीकियां बढ़ेंगी.
मीन राशि:
वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकते हैं, जिसके कारण परेशान रहेंगे. आज आपकी कुंडली में विदेश जाने का योग है. इसके अलावा नौकरी में भी सफलता हासिल होगी.

Janmat News 
