विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम और आतंकी की फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार, जीआरपी ने भेजा जेल

आरोपी मोनू ने ट्रेन से उतरने के बाद ट्रेन के आगे बढ़ जाने पर नाराज होकर जीआरपी को कॉल कर झूठी सूचना दी कि विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम है और उसमें आतंकवादी सवार हैं। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोककर सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम और आतंकी की फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार, जीआरपी ने भेजा जेल
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। भागलपुर से आनंद विहार (दिल्ली) जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में बम और आतंकवादी की फर्जी सूचना देने वाले युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान मोनू, निवासी बिहार (वर्तमान में दिल्ली निवासी) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी मोनू ने ट्रेन से उतरने के बाद ट्रेन के आगे बढ़ जाने पर नाराज होकर जीआरपी को कॉल कर झूठी सूचना दी कि विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम है और उसमें आतंकवादी सवार हैं। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रोककर सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

जांच में पता चला कि यह सूचना फर्जी थी, जिसे ट्रेन रुकवाने के लिए दी गई थी। बाद में तकनीकी सर्विलांस की मदद से जीआरपी ने आरोपी मोनू को इटवा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने झूठी सूचना देने की बात स्वीकार की।

जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस तरह की फर्जी सूचना देना दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।