डीएम डॉ.इंद्रमणि त्रिपाठी ने SIR कार्यक्रम का किया निरीक्षण, मतदाता सूची शुद्धिकरण में तेजी लाने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान बीएलओ वंदना द्वारा किए गए उत्तम कार्य की सराहना की गई। डीएम ने उनके प्रयासों को अनुकरणीय बताते हुए उन्हें शीघ्र ही मुख्यालय बुलाकर सम्मानित किए जाने के निर्देश भी दिए।
औरैया/जनमत न्यूज़। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने एरवाकटरा ब्लॉक में चल रहे एसआईआर (Special Intensive Revision) कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को 29 नवंबर 2025 तक हर हाल में सभी कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बीएलओ वंदना द्वारा किए गए उत्तम कार्य की सराहना की गई। डीएम ने उनके प्रयासों को अनुकरणीय बताते हुए उन्हें शीघ्र ही मुख्यालय बुलाकर सम्मानित किए जाने के निर्देश भी दिए।
एसआईआर निरीक्षण के साथ डीएम ने प्राथमिक विद्यालयों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। बच्चों की कक्षा लेते हुए उन्हें दो अंकों का गुणा न आता देखकर वे नाराज हुए। उन्होंने संबंधित शिक्षक/प्रभारी प्रधानाचार्य के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए।
उन्होंने विद्यालयों में जर्जर भवनों को तत्काल गिराने, परिसर साफ रखने तथा स्कूल प्रांगण में फलदार पौधे लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि छात्रों के लिए सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
डीएम ने उच्च शिक्षा संस्थानों के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति के सभी लंबित आवेदन 03 दिनों के भीतर पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएँ। लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
डॉ.त्रिपाठी ने कहा कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी अधिकारी समयबद्ध तरीके से इसे पूरा करें। साथ ही शिक्षा, स्वच्छता और जन-कल्याण से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Janmat News 
