फर्जी बाबा बनकर ठगी करने वाले इम्तियाज और असगर गिरफ्तार, लाखों की नकदी और बाइक बरामद
हरदोई जिले की माधौगंज पुलिस ने फर्जी बाबा बनकर ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपी रायबरेली जिले के बंछरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदनगंज गांव के रहने वाले हैं।

हरदोई/जनमत न्यूज। हरदोई जिले की माधौगंज पुलिस ने फर्जी बाबा बनकर ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपी रायबरेली जिले के बंछरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदनगंज गांव के रहने वाले हैं। इनकी पहचान इम्तियाज और असगर के रूप में हुई है, जो स्वयं को बाबा या फकीर बताकर भोली-भाली महिलाओं को झांसे में लेकर ठगी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 5,07,224 रुपए नकद, एक जोड़ी चांदी की पायल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
एएसपी नृपेंद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून 2025 को माधौगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी पटेलनगर में एक महिला को इन दोनों ठगों ने बाबा का भेष धारण कर अपनी बातों में उलझाया और उसके गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। वहीं, 23 जून को केवटी ख्वाजगीपुर गांव में एक अन्य महिला से चांदी की पायल ठगकर चंपत हो गए थे। दोनों मामलों में पीड़ितों द्वारा माधौगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में जिले में चोरी, ठगी और नकबजनी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 जुलाई 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर माधौगंज पुलिस ने इन दोनों ठगों को धर दबोचा।
पूछताछ में सामने आया है कि इम्तियाज और असगर एक संगठित ठग गिरोह का हिस्सा हैं, जो पूरे प्रदेश में भ्रमण करते हुए बाबा या फकीर का वेश धारण कर लोगों को ठगते हैं। ये खासकर महिलाओं को निशाना बनाते हैं और अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा कर नकदी और गहनों की ठगी करते हैं। पुलिस अब इनसे अन्य ठगी की वारदातों की जानकारी जुटा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।