भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत
संडीला पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद फरार हुए बाइक चालक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
हरदोई/जनमत न्यूज। संडीला कोतवाली क्षेत्र के इमालियाबाग के पास बुधवार देर शाम हुआ एक भीषण सड़क हादसे में कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी 33 वर्षीय सत्येंद्र सोनी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में दुख और हैरानी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र सोनी अपनी बाइक से संडीला की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वह एक ढाबे के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार ने लापरवाही से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सत्येंद्र सड़क पर गिर पड़े। ठीक उसी दौरान संडीला की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली उन्हें बुरी तरह कुचलते हुए निकल गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर सत्येंद्र को सीएचसी संडीला पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है। संडीला पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद फरार हुए बाइक चालक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि घटना के सभी पहलुओं की पुष्टि की जा सके।
इस हृदयविदारक हादसे ने एक परिवार के सहारे को छीन लिया और क्षेत्र में सड़क सुरक्षा व लापरवाही पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Janmat News 
