खेड़ा गांव में रात में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण, बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर

ग्रामीण अपने छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजने में डर महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही की चर्चाएं थीं,

खेड़ा गांव में रात में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण, बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। पहासू थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा में रात उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने खेतों और जंगलों के पास एक तेंदुए को घूमते हुए देखा। ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे किसानों ने सबसे पहले तेंदुए की मौजूदगी देखी और इसकी सूचना गांव वालों को दी। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ देर रात खेतों से होते हुए गांव के नजदीकी जंगलों की ओर जाता दिखाई दिया। अचानक जंगली जानवर के गांव के पास पहुंच जाने से लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि तेंदुए को जल्द ही पकड़ा नहीं गया तो यह किसी बड़ी घटना को जन्म दे सकता है।

गांव में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता गहराती जा रही है। कई ग्रामीण अपने छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजने में डर महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही की चर्चाएं थीं, लेकिन तेंदुआ दिखाई देने के बाद भय का माहौल और बढ़ गया है।

ग्रामीण प्रशासन और वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि तत्काल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में फिर से सुरक्षा और सामान्य स्थिति बहाल हो सके।