अलीगढ़ में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, एसडीएम की गाड़ी के शीशे तोड़े

निगम की टीम ने स्थानीय पुलिस को बिना सूचित किए कार्रवाई शुरू की, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

अलीगढ़ में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, एसडीएम की गाड़ी के शीशे तोड़े
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज़। अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव में गुरुवार को नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान एसडीएम सुमित की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और हंगामे में एसडीएम सहित टीम के कई सदस्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किसी तरह नियंत्रण में लिया।

जानकारी के अनुसार, नगर निगम की टीम कायमपुर क्षेत्र में सरकारी भूमि से कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है कि निगम की टीम ने स्थानीय पुलिस को बिना सूचित किए कार्रवाई शुरू की, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम की गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए, जिससे एसडीएम सुमित और उनकी टीम को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। मौके पर हालात बिगड़ते देख चार से पांच थानों की पुलिस फोर्स बुलाकर क्षेत्र में तैनात की गई।

पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में लेकर अज्ञात उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।