नाले में गिरकर बुजुर्ग लापता, घंटों की तलाश के बाद पाइप के पास फंसा मिला शव

खोजबीन के दौरान सड़क को काटकर पाइप तक पहुंच बनाई गई। इसी दौरान बुजुर्ग का शव घटनास्थल से लगभग 5 फीट दूर एक पाइप में फंसा पाया गया।

नाले में गिरकर बुजुर्ग लापता, घंटों की तलाश के बाद पाइप के पास फंसा मिला शव
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग की नाले में गिरने से मौत हो गई। देर रात तक चली तलाश के बाद शव घटनास्थल से करीब 5 फीट दूर एक पाइप के सहारे फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान मोहल्ला दीवान मुबारक निवासी शेर सिंह राजपूत के रूप में हुई है, जो बीबीगंज गल्ला मंडी में पल्लेदारी का कार्य करते थे। बताया जाता है कि बुधवार शाम को वह शराब के नशे में होने के कारण नाले में जा गिरे थे। काफी देर तक बाहर न आने पर स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

सूचना पर मऊदरवाजा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और नाले में एक व्यक्ति को उतारकर खोजबीन कराई। हालांकि प्रयासों के बावजूद करीब दो घंटे तक कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची। सफाई नायक मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में नाले की सफाई कराई गई तथा दो सफाई कर्मियों को नाले में उतारकर तलाश जारी रखी गई। नाले की गहराई लगभग दो फीट बताई गई है।

खोजबीन के दौरान सड़क को काटकर पाइप तक पहुंच बनाई गई। इसी दौरान बुजुर्ग का शव घटनास्थल से लगभग 5 फीट दूर एक पाइप में फंसा पाया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं और नालों की स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।