लखनऊ में पकड़ा गया फर्जी IAS रोज हो रहे नए-नए खुलासे !
लखनऊ में पकड़े गए फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जांच में पता चला है कि सौरभ त्रिपाठी के पास से.......

लखनऊ में पकड़े गए फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जांच में पता चला है कि सौरभ त्रिपाठी के पास से बरामद 6 लग्जरी गाड़ियों में कोई भी उसकी नहीं थी. सौरभ से बरामद हुई मर्सिडीज, डिफेंडर, फॉर्च्यूनर और तीन इनोवा क्रिस्टा गाड़ियों की डिटेल से इसका खुलासा हुआ है.
प्राप्त डिटेल के मुताबिक, फर्जी IAS के पास से मिली फॉर्च्यूनर नोएडा सेक्टर-99 में रहने वाले किसी जयदीप धानुक की है. वहीं, एक इनोवा क्रिस्टा लखनऊ के सुशील चंद्र त्रिवेदी के नाम पर है. दूसरी लखनऊ की आरती यादव के नाम पर है. इसके अलावा एक और इनोवा क्रिस्टा लखनऊ के ही वकील अहमद की है. जबकि, डिफेंडर पटना के दर्पण जैन के नाम दर्ज है. मर्सिडीज कार कौशिक टूर्स एंड ट्रेवल्स के नाम पर रजिस्टर है
सौरभ त्रिपाठी से बरामद 5 लग्जरी गाड़ियां दूसरों के नाम पर दर्ज हैं. उसके पास से बरामद हुई एक मर्सिडीज कार ट्रेवल एजेंसी की है. पूछताछ में पता चला है कि सौरभ दूसरों के नाम पर दर्ज लग्जरी गाड़ियों पर यूपी विधानसभा/विधान परिषद/सचिवालय का पास और उत्तर प्रदेश शासन व भारत सरकार लिखकर चलता था.
वजीरगंज पुलिस ने जालसाज सौरभ त्रिपाठी से बरामद गाड़ियों की डिटेल आरटीओ से तलब की है. फिलहाल, पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर इन गाड़ियों पर सचिवालय का पास कैसे जारी हुआ. मामला काफी चर्चा में आ गया है.
मालूम हो कि लखनऊ पुलिस ने पिछले दिनों चेकिंग के दौरान एक 36 साल के फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी को अरेस्ट किया, जो आईएएस अधिकारी बनकर यूपी समेत कई राज्यों में लोगों को ठग रहा था. इतना ही नहीं फर्जी हनक के सहारे उल्टे-सीधे काम करने का प्रेशर बना रहा था. आरोपी मूल रूप से गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है. वो अपने IAS अफसर बताकर पुलिसवालों को ही हड़का रहा था. लेकिन सख्ती से पूछताछ में पकड़ा गया.