नेपाली नवविवाहिता संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकी मिली, मोहल्ले में फैला मातम
यह दंपति करीब दो वर्ष पहले बलरामपुर आया था। पति व उसके साथी शहर में मोमो और चाउमीन का ठेला लगाकर जीविका चलाते थे। बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच तनाव की आवाजें मोहल्ले में जरूर सुनी जा रही थीं, पर किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि बात इतनी भयावह मोड़ ले लेगी।
बलरामपुर/जनमत न्यूज। शहर के गर्ल्स कॉलेज के पास स्थित किराये के एक कमरे में बीती रात हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोक और सवालों के साये में डुबो दिया। नेपाल से रोज़गार की तलाश में आए एक दंपति की नवविवाहिता युवती संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली। कुछ दिन पहले तक पति के साथ मोमो के ठेले पर मुस्कुराते हुए नजर आने वाली यह युवती आज खामोशी की एक दुखद कहानी बन गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दंपति करीब दो वर्ष पहले बलरामपुर आया था। पति व उसके साथी शहर में मोमो और चाउमीन का ठेला लगाकर जीविका चलाते थे। बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच तनाव की आवाजें मोहल्ले में जरूर सुनी जा रही थीं, पर किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि बात इतनी भयावह मोड़ ले लेगी।
घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब आसपास रहने वाले नेपाली युवक युवती के कमरे से कोई हलचल न होने पर चिंतित हो उठे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर जब दरवाजा खोला गया, तो सामने का दृश्य किसी भी दिल को दहला देने वाला था—युवती फांसी के फंदे पर लटकी थी। उसके चेहरे पर गहरी पीड़ा झलक रही थी, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति को स्तब्ध कर दिया।
सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण स्पष्ट न होने की वजह से पुलिस आत्महत्या और संदिग्ध परिस्थितियों दोनों ही कोणों पर जांच कर रही है। वास्तविक सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा।
घटना के बाद मोहल्ले में मातम पसरा है। नेपाल से बेहतर भविष्य की उम्मीद लेकर आई इस नवविवाहिता की अचानक मौत ने कई प्रश्न छोड़ दिए हैं। स्थानीय लोग सदमे में हैं और कह रहे हैं कि युवती इतनी खुशमिजाज थी कि उसका यह कदम असामान्य लगता है। युवती की मौत ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ दिया, बल्कि पूरे मोहल्ले को भी गहरे दर्द में डुबो दिया है। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस रहस्यमयी मौत का सच उजागर कर सकती है।

Janmat News 
