बहराइच में हाजी नगीन के घर व प्रतिष्ठान पर 24 घंटे से आयकर विभाग की छापेमारी, बेटे मोईन खान से भी पूछताछ

हाजी नगीन और उनकी फर्मों पर अकूत संपत्ति, टैक्स चोरी और आय के असंगत स्रोतों को लेकर लंबे समय से जांच चल रही थी। इसी सिलसिले में मंगलवार से उनके सभी प्रतिष्ठानों पर एक साथ दबिश दी गई।

बहराइच में हाजी नगीन के घर व प्रतिष्ठान पर 24 घंटे से आयकर विभाग की छापेमारी, बेटे मोईन खान से भी पूछताछ
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जिले में बुधवार से जारी इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई ने हलचल मचा दी है। हाजी नगीन के घर और उनके प्रतिष्ठान नगीन ट्रेडर्स पर पिछले 24 घंटों से लगातार छापेमारी जारी है। भारी संख्या में मौजूद आयकर अधिकारियों की टीम अब तक दस्तावेजों की गहन छानबीन में लगी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, संदेह के आधार पर इनकम टैक्स की टीम हाजी नगीन के बेटे मोईन खान को भी अपने साथ लेकर पूछताछ के लिए रवाना हुई है। हालांकि, विभागीय अधिकारियों ने अभी तक किसी भी आधिकारिक जानकारी को साझा करने से साफ इनकार किया है।

बताया जा रहा है कि हाजी नगीन और उनकी फर्मों पर अकूत संपत्ति, टैक्स चोरी और आय के असंगत स्रोतों को लेकर लंबे समय से जांच चल रही थी। इसी सिलसिले में मंगलवार से उनके सभी प्रतिष्ठानों पर एक साथ दबिश दी गई। छापेमारी के दौरान अकाउंट बुक्स, फर्मों से जुड़े रिकॉर्ड, रजिस्टर, बैंक लेनदेन और अन्य वित्तीय दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला जा रहा है।

हालांकि 24 घंटे की तलाशी के बाद भी टीम के हाथ अब तक कोई बड़ा ठोस सबूत नहीं लगा है, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखने का संकेत दिया है। इलाके में छापेमारी को लेकर आम लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।

आयकर अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि छापेमारी का अंतिम परिणाम क्या निकलकर सामने आता है।