पुलिस मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामिया बदमाश हुआ घायल

कौशांबी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामिया बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए भाग गया, जिसकी तलाश हो रही है।

पुलिस मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामिया बदमाश हुआ घायल
REPORTED BY - RAHUL BHATT, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशांबी/जनमत न्यूज। कौशांबी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामिया बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए भाग गया, जिसकी तलाश हो रही है। घायल बदमाश कौशांबी में दर्जनों लूट की वारदात को अंजाम दे चुका था। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी हैं।

बतादें कि जनपद के करारी थाना के म्योहर चौरहे पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बिना नम्बर की स्प्लेंडर बाइक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन बाइक नही रुकी। पुलिस ने बाइक का पीछा किया तो बाइक पर बैठे एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस के जबावी कार्यवाही पर एक बदमाश को गोली लगी जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सीओ मंझनपुर ने बताया कि रवि भारतीय प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वो प्रयागराज और कौशांबी में कई लूट पाट की वारदात को अंजाम दे चुका है। जिसके ऊपर 25 हजार का इनाम था।