प्रतापगढ़ में गैंगस्टर दंपती की 1.56 करोड़ की संपत्ति जब्त, गांजा व स्मैक तस्करी से अर्जित थी काली कमाई
मानिकपुर थाना क्षेत्र के मूंदीपुर गांव का निवासी राजेश मिश्रा गांजे और स्मैक की तस्करी करता है। उस पर एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने के अलावा मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर राजेश मिश्रा और उसकी पत्नी रीना मिश्रा की कुल 1 करोड़ 56 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एसडीएम और सीओ कुंडा की अगुवाई में की गई।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के मूंदीपुर गांव का निवासी राजेश मिश्रा गांजे और स्मैक की तस्करी करता है। उस पर एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाने के अलावा मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।
राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा पर भी एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत 5 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पति-पत्नी के खिलाफ गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत यह कार्रवाई की गई है।
कुर्क की गई संपत्ति में राजेश मिश्रा की 25.80 लाख रुपये की भूमि और वाहन, रीना मिश्रा की 1 करोड़ 30 लाख 89 हजार 956 रुपये की भूमि और मकान शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक यह सारी संपत्ति उनकी आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई काली कमाई थी। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन की सख्ती का संदेश गया है।

Janmat News 
