वाराणसी में महिला शिक्षिका ने डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिगरा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल के डीन पर यौन उत्पीड़न का प्रयास करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।..

वाराणसी/जनमत : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिगरा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल के डीन पर यौन उत्पीड़न का प्रयास करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि डालमिस सनबीम स्कूल में कार्यरत एक महिला शिक्षक की शिकायत पर डीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत) और 352 (जानबूझकर अपमान करने की नीयत से हमला) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़िता का कहना है कि वह हाल ही में किसी काम से एक खाली क्लासरूम में गई थीं, तभी डीन वहां पहुंचे और उनका मोबाइल फोन जबरन छीन लिया। महिला ने आरोप लगाया कि डीन ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाया और कहा, “जब रात में अकेले बुलाता हूं, तब नहीं आती हो। मोबाइल चाहिए तो मेरे फ्लैट पर रात में आना होगा।”
घटना से घबराई शिक्षिका ने अपने सहकर्मी के माध्यम से पति को इस बारे में सूचित किया। शाम को उनके पति स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से मिलने की कोशिश की, लेकिन इस बीच डीन को इसकी भनक लग गई। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल प्रशासन ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। वह 2019 से वहां शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।
शिकायत में महिला ने दावा किया है कि पूरी घटना स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है। उनका यह भी कहना है कि डीन पहले भी कई महिला शिक्षकों पर इसी तरह से दबाव बनाते रहे हैं और विरोध करने वाली शिक्षिकाओं को नौकरी से हटा दिया जाता है।
इसके अलावा, पीड़िता ने यह आरोप भी लगाया है कि स्कूल की प्रिंसिपल डीन का साथ देती हैं और जब भी कोई शिक्षिका शिकायत करती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाती है, न कि आरोपी के खिलाफ। हालांकि, इस मामले में अभी तक स्कूल प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।