डीह पुलिस ने दबंगई की दोहरी वारदात में शामिल पांच आरोपियों को भेजा जेल
थानाध्यक्ष डीह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
रायबरेली/जनमत न्यूज़। जनपद रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में दबंग युवकों द्वारा दो दिनों के भीतर की गई दो अलग-अलग वारदातों ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घटनाओं में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पहली घटना 26 अक्टूबर की शाम की है, जब डीह क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार सवार पांच युवकों ने पेट्रोल डलवाने के बाद भुगतान करने से इनकार कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने पंप कर्मचारियों से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पंपकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया।
इसी गैंग ने कुछ ही घंटों बाद दूसरी वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने रास्ते में एक पिकअप चालक की गाड़ी रोककर मारपीट, गाली-गलौज और वाहन की चाबी तोड़ने के साथ लाठी-डंडों से हमला किया। किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने वाले चालक ने डीह थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित जांच करते हुए शैलेन्द्र यादव, दीपक यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, विनोद यादव और अखिलेश यादव को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष डीह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में गुंडागर्दी या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Janmat News 
