चेहल्लुम जुलूस से लौट रहे दो युवकों को चोर समझ भीड़ ने पीटा
सैकड़ों की संख्या में एकत्रित भीड़ ने दोनों युवकों को चोर समझकर लात-घूंसों, लाठी-डंडों और बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। गश्त पर निकली पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को भीड़ से बचाया और थाने ले आई।

एटा/जनमत न्यूज। एटा जिले के नया गांव थाना क्षेत्र में चेहल्लुम का जुलूस देखकर लौट रहे दो युवकों की बेरहमी से पिटाई और उसके बाद थाने पर भीड़ द्वारा पथराव से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है, जब सैकड़ों की संख्या में एकत्रित भीड़ ने दोनों युवकों को चोर समझकर लात-घूंसों, लाठी-डंडों और बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। गश्त पर निकली पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को भीड़ से बचाया और थाने ले आई।
इसी बीच घटना से आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ थाने पर एकत्र हो गई और हंगामा करने लगी। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया। पुलिस वाहन व मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
घटना में घायल युवकों की पहचान फिरोज पुत्र नसीम (18 वर्ष, निवासी कानपुर) और फहीम पुत्र सुदीन (18 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। वहीं, घायलों के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस से मदद मांगने पर भीड़ ने उन्हें भी पीटा और बर्बरता की।
जैसे ही मामले की सूचना मिली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने गंभीरता को समझते हुए जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर भेजी। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद और पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। साथ ही उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जिले में रात्रि गश्त को बढ़ा दिया गया है।