मुजफ्फरनगर: गंग नहर में युवक ने लगाई छलांग, आत्महत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरनगर में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा गंग नहर पुल से एक युवक ने अचानक नहर में छलांग लगा दी।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब भोपा थाना क्षेत्र के बेलड़ा गंग नहर पुल से एक युवक ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। घटना करीब दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
नहर में कूदने वाले युवक की पहचान बेहडा थ्रू निवासी 28 वर्षीय राजन के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक कुछ देर पुल पर खड़ा रहा और फिर अचानक नहर में कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही भोपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश व पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस को प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका लग रही है, हालांकि घटना के पीछे के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस परिजनों से संपर्क कर जानकारी जुटा रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल भोपा पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जांच परिणामों के आधार पर की जाएगी।

Janmat News 
