शाहजहांपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन, गूंजे एकता और अखंडता के नारे

आयोजित “रन फॉर यूनिटी 2025” में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारीगण, प्रशिक्षु अधिकारी, पुलिस बल, महिला आरक्षियाँ, पुलिस परिवार के सदस्य तथा मीडिया प्रतिनिधि उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

शाहजहांपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन, गूंजे एकता और अखंडता के नारे
REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

शाहजहांपुर/जनमत न्यूज़। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शाहजहांपुर में “रन फॉर यूनिटी 2025” का आयोजन बड़े ही गरिमामय और उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रिज़र्व पुलिस लाइन शाहजहांपुर में हुई, जहां पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर आयोजन का शुभारंभ किया।

परेड के दौरान पुलिस बल ने अनुशासन, दक्षता और उच्च मनोबल का प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक ने जवानों और अधिकारियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का अनुशासन ही उसकी पहचान है, जो जनपद में कानून-व्यवस्था की नींव को मजबूत रखता है।

इसके उपरांत आयोजित “रन फॉर यूनिटी 2025” में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारीगण, प्रशिक्षु अधिकारी, पुलिस बल, महिला आरक्षियाँ, पुलिस परिवार के सदस्य तथा मीडिया प्रतिनिधि उत्साहपूर्वक शामिल हुए। दौड़ का आरंभ रिज़र्व पुलिस लाइन से होकर लगभग 1.5 किमी की दूरी तय कर पुनः पुलिस लाइन में समाप्त हुआ। प्रतिभागियों ने हाथों में एकता, समरसता और राष्ट्रहित के संदेश लिए हुए “एक भारत–श्रेष्ठ भारत”, “राष्ट्रीय एकता हमारी पहचान” जैसे नारों के साथ समाज में जागरूकता का संदेश दिया।

राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने भी इस प्रेरणादायक दृश्य का स्वागत किया और पुलिस बल के जज्बे की सराहना की। दौड़ समाप्ति के बाद प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल के दृढ़ नेतृत्व ने भारत की एकता और अखंडता की नींव रखी, और आज हर नागरिक का दायित्व है कि वह निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान दे।

उन्होंने पुलिस बल से सतर्कता, फिटनेस और जनसहयोग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया, ताकि समाज में सुरक्षा और विश्वास की भावना को और मजबूत किया जा सके। कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को स्वच्छता, अनुशासन एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय एकता दिवस का यह आयोजन शांतिपूर्ण, प्रेरणादायक और ऊर्जावान माहौल में सम्पन्न हुआ। शाहजहांपुर पुलिस की यह पहल “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रेरक कदम साबित हुई।