तेज रफ्तार कार मिठाई की दुकान में घुसी, दुकानदार दंपति घायल, कार सवार नशे में धुत
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह दो स्कूटी, दो फ्रीजर और तीन काउंटर को तोड़ते हुए सीधे दुकान के अंदर जा घुसी। टक्कर के बाद कार का एयरबैग खुल गया, जिससे सवार तीनों युवक बाल-बाल बच गए।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। नगर कोतवाली क्षेत्र के भंगवा चुंगी चौराहे पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार अचानक सड़क किनारे स्थित मिठाई की दुकान में जा घुसी। हादसे में दुकान चला रहे दुकानदार और उनकी पत्नी घायल हो गए, जबकि कार में सवार तीनों युवक नशे में धुत बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह दो स्कूटी, दो फ्रीजर और तीन काउंटर को तोड़ते हुए सीधे दुकान के अंदर जा घुसी। टक्कर के बाद कार का एयरबैग खुल गया, जिससे सवार तीनों युवक बाल-बाल बच गए।
हादसे में दुकानदार का सिर फट गया और उनकी पत्नी भी घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा क्रेन की मदद से कार को मलबे से बाहर निकाला।
घटना के बाद पुलिस ने कार और तीनों सवारों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। वहीं, घायल दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने प्रशासन से सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई और यातायात व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Janmat News 
