कड़ाके की ठंड में फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री बेहाल, रैन बसेरे के अभाव में फर्श पर रात बिताने को मजबूर

अधिशासी अधिकारी ने कहा कि यदि रेलवे प्रशासन नगर पालिका की सहायता नहीं लेना चाहता है, तो उसे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए स्वयं समुचित इंतजाम करने चाहिए।

कड़ाके की ठंड में फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री बेहाल, रैन बसेरे के अभाव में फर्श पर रात बिताने को मजबूर
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —

फतेहपुर/जनमत न्यूज। भीषण ठंड के इस दौर में जहां जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद द्वारा जगह-जगह अलाव जलवाकर और रैन बसेरों की व्यवस्था कर आमजन को राहत देने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की दुर्दशा सामने आई है। रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को ठंड में ठिठुरते हुए फर्श पर लेटे देखा जा सकता है, जिससे रेलवे प्रशासन की उदासीनता उजागर हो रही है।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद फतेहपुर द्वारा पिछले करीब दस दिनों से रेलवे स्टेशन सहित नगर के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके। इसके बावजूद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए रैन बसेरे की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सबसे गंभीर बात यह है कि रेलवे प्रशासन ने न तो स्वयं कोई अस्थायी रैन बसेरा बनाया और न ही नगर पालिका को ऐसा करने की अनुमति दी।

नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अधिशासी अधिकारी ने इस संबंध में स्पष्ट रूप से कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था करना रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका हर वर्ष ठंड के मौसम में स्टेशन पर अस्थायी रैन बसेरा बनवाती थी, लेकिन इस बार रेलवे प्रशासन द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अधिशासी अधिकारी ने कहा कि यदि रेलवे प्रशासन नगर पालिका की सहायता नहीं लेना चाहता है, तो उसे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए स्वयं समुचित इंतजाम करने चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि वर्तमान अव्यवस्था के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है। ठंड के इस मौसम में यात्रियों को खुले में छोड़ देना अमानवीय है और इससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे के अभाव में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। यात्रियों ने भी प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द स्टेशन परिसर में रैन बसेरे और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके।