ट्यूबवेल के पास मिट्टी धसने से किसान की मौत, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम

सांडी थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव निवासी राकेश यादव पुत्र इंद्रपाल खेत में लगे ट्यूबवेल के पास काम कर रहे थे। अचानक ट्यूबवेल के समीप की मिट्टी धंसने से वे गहरे गड्ढे में गिर गए और मिट्टी में दब गए।

ट्यूबवेल के पास मिट्टी धसने से किसान की मौत, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज़। जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां खेत की सिंचाई कर रहे किसान की ट्यूबवेल के पास अचानक मिट्टी धंसने से वह करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में दब गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सांडी थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव निवासी राकेश यादव पुत्र इंद्रपाल खेत में लगे ट्यूबवेल के पास काम कर रहे थे। अचानक ट्यूबवेल के समीप की मिट्टी धंसने से वे गहरे गड्ढे में गिर गए और मिट्टी में दब गए। ग्रामीणों और परिजनों ने फावड़ा और सीढ़ी की मदद से खुदाई कर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से राकेश यादव का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक की भतीजी राधिका ने बताया कि जब घटना की जानकारी घर पहुंची तो वहां सिर्फ स्लीपर पड़ी थी और राकेश यादव कहीं नहीं दिख रहे थे। उन्होंने बताया कि 112 और 108 पर कई बार कॉल करने के बावजूद तथा जेसीबी मंगाने हेतु लगभग 10 बार जानकारी देने के बाद भी मशीन देर से पहुंची, जिससे नाराजगी भी देखी गई।

बिलग्राम के रवि प्रकाश ने बताया कि राकेश यादव बोरवेल से खेत की सिंचाई कर रहे थे। बोरवेल खेत के कुएं में लगा था। अचानक कुएं की दीवार गिर गई जिससे किसान नीचे दब गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत जेसीबी बुलवाई और खुदाई कराई। शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।