आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर उतारा मौत के घाट
जनपद बहराइच से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें मटेरा कला गांव में आठ साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची की मौत हो गई।

बहराइच/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें मटेरा कला गांव में आठ साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची की मौत हो गई। आवारा कुत्तों ने उस समय बच्ची पर हमला किया जब वह अपने दोस्तों के साथ खेतों की तरफ जा रही थी। कुत्तों ने बच्ची के शरीर को नोंच डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बतादें कि खैरीघाट थाना इलाके के ग्राम पंचायत मटेरा कला की रहने वाली पिंकी बीते शाम को गांव के बच्चों के साथ खेत जा रही थी। मृतक बच्ची के पिता राजेंद्र ने बताया कि, घर से 200 मीटर दूर जाने के बाद शाम 4.30 बजे के दौरान अचानक आवारा कुत्तों का झुंड आ गया। कुत्तों ने बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्तों ने बेटी के सिर और गले को नोच लिया था। जिसके कारण बेटी की वहीं मौत हो गई थी। बेटी की सहेलियों ने घर पहुंचकर उसके परिवार वालों को जानकारी दी थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां बेटी का शव बुरी हालत में पड़ा है। जिसे लेकर घर आए। वहीं इस पूरी घटना में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह का कहना है कि बच्ची की मौत आवारा कुत्तों के हमले में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
REPORTED BY - RIZWAN KHAN
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR