महराजगंज में भीषण आग से धू-धूकर जला घर, दो लोग झुलसे

हराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के ग्राम भगवत नगर परसिया टोला कुड़ियहवा के एक घर में सोमवार को दिन में भीषण आग लग गई। इस आग से लाखों का नुकसान हुआ है और दो लोग झुलस गए हैं। झुलसे लोगों को मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाया गया। एसडीएम मुकेश कुमार सिंह एवं सीओ अनिरुद्ध पटेल सहित फायर सर्विस की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद करीब साढ़े तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। भगवत नगर परसिया टोला कुड़ियहवा स्थित महेंद्र चौधरी के घर में अचानक आग लग गई।

महराजगंज में भीषण आग से धू-धूकर जला घर, दो लोग झुलसे

महराजगंज(जनमत): महराजगंज जिले के फरेंदा क्षेत्र के ग्राम भगवत नगर परसिया टोला कुड़ियहवा के एक घर में सोमवार को दिन में भीषण आग लग गई। इस आग से लाखों का नुकसान हुआ है और दो लोग झुलस गए हैं। झुलसे लोगों को मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाया गया। एसडीएम मुकेश कुमार सिंह एवं सीओ अनिरुद्ध पटेल सहित फायर सर्विस की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद करीब साढ़े तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। भगवत नगर परसिया टोला कुड़ियहवा स्थित महेंद्र चौधरी के घर में अचानक आग लग गई। लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में चार गाड़ियों के साथ लगे फायर सर्विस की टीम को साढ़े तीन घंटे लग गए।

इस घटना में रविंद्र (25) पुत्र रामनरायण तथा रिश्तेदार अच्छे लाल (35) पुत्र गोविंद निवासी मनिकौरा गंभीर रूप से झुलस गए। इन दोनों को परिजन लेकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर इलाज के लिये चले गये। आग लगने के समय मकान मालिक महेंद्र चौधरी अपने परिवार के साथ विधायक चौराहे पर स्थित अपनी होटल की दुकान पर मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि महेंद्र के कंबाइन, ट्रैक्टर-ट्राली में उपयोग के लिए घर में डीजल रखा गया था। डीजल में आग लगने से आग की लपटें विकराल हो गईं और इसी बीच सिलेंडर भी आग की जद में आ गया। आग में नुकसान का आकलन अभी नहीं हो सका है। लोगों के अनुसार लाखों की क्षति हुई है।

Reported By: Vijay Chaurasiya

Published By: Satish Kashyap