दबंगों ने काटे कश्यप समाज के पेड़, पीड़ित परिवार ने डीएम से लगाई इंसाफ की गुहार
थाना मंसूरपुर क्षेत्र के ग्राम मौलाहेड़ी में कश्यप समाज से संबंधित पीड़ित परिवार ने दबंगों पर पॉपुलर के पेड़ अवैध रूप से काटने और फसल नष्ट कराने का गंभीर आरोप लगाया है।

मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के ग्राम मौलाहेड़ी में कश्यप समाज से संबंधित पीड़ित परिवार ने दबंगों पर पॉपुलर के पेड़ अवैध रूप से काटने और फसल नष्ट कराने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित बिंदर पुत्र श्रीपूर्ण सिंह ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर दबंग राजकुमार गुप्ता व मुकेश गुप्ता के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी माता स्वर्गीय मूर्तिदेवी के नाम दर्ज खसरा संख्या 703 की कृषि भूमि पर दबंग पड़ोसी लगातार मेड़ काटकर अतिक्रमण कर रहे थे। विरोध करने पर 15 जून को पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित के अनुसार, 17 जून को बिना किसी नोटिस और माप के जेसीबी मशीन द्वारा खेत में खड़े एक दर्जन से अधिक पॉपुलर पेड़ काट दिए गए और फसल भी नष्ट कर दी गई।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि यह पूरी कार्यवाही तहसील प्रशासन व राजनीतिक संरक्षण में की गई है। उसने कहा कि वह लेखपाल बिजेंद्र से नामांतरण कार्य को लेकर संपर्क में था लेकिन राजकुमार गुप्ता ने राजनीतिक रसूख के बल पर लेखपाल से मिलकर उसे धमकवाया।
पीड़ित के अनुसार, उसने साक्ष्य स्वरूप मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग की थी, जिसे राजकुमार गुप्ता के सहयोगियों ने छीन लिया। पीड़ित ने अपनी फसल और पेड़ों को हुए लगभग ₹2 लाख के नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने तथा दबंगों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।