वाहनों की टक्कर के बाद अधिवक्ता से मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

नन्नूमल चौराहे पर वाहनों की टक्कर के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

वाहनों की टक्कर के बाद अधिवक्ता से मारपीट, पुलिस जांच में जुटी
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज। जिले के नन्नूमल चौराहे पर वाहनों की टक्कर के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आधा दर्जन युवक एक अधिवक्ता को लात-घूंसों और बेल्ट से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता अपनी कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार एक स्कूटी से टकरा गई। इसके बाद स्कूटी सवार युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और सभी ने मिलकर अधिवक्ता को घेरकर मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट के दौरान जब राहगीरों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो युवकों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। इससे मौके पर अफरातफरी और जाम की स्थिति बन गई।

घटना स्थल के पास ही पुलिस मौजूद थी, लेकिन समय रहते मौके पर नहीं पहुंची। इससे शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

थाना प्रभारी कोतवाली नगर अमित कुमार सिंह ने बताया, “वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। फिलहाल किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।”

मारपीट करने वाले युवकों की पहचान और उनके निवास स्थान का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से जांच कर रही है।