इंस्पेक्टर की दबंगई पर बड़ी कार्रवाई, स्कूटी सवार युवक की पिटाई करने वाला इंस्पेक्टर सस्पेंड
उरई कोतवाली क्षेत्र में इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषी इंस्पेक्टर को निलम्बित कर दिया है।

जालौन/जनमत न्यूज। उरई कोतवाली क्षेत्र में इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषी इंस्पेक्टर को निलम्बित कर दिया है। मामला उरई जिला न्यायालय की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर शिव प्रसाद दुबे से जुड़ा है, जिन्होंने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा रहे भाई-बहिन की स्कूटी में अपनी कार से टक्कर मार दी थी।
टक्कर मारने की शिकायत करने पर गुस्साए इंस्पेक्टर ने स्कूटी सवार युवक को जमीन पर पटककर बेरहमी से लात-घूसों से पिटाई कर दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
पीड़ित भाई-बहिन ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक जालौन से की। गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसपी ने दोषी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद दुबे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप की बताई जा रही है। फिलहाल प्रकरण की विभागीय जांच जारी है।