पड़ोस गांव दावत से लौटते समय युवक की संदिग्ध हालात में मौत, गोली मारकर हत्या का आरोप

युवक बीते दिन पड़ोसी गांव में तेरहवीं संस्कार की दावत में शामिल होने गया था, जिसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने पूरी रात उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पड़ोस गांव दावत से लौटते समय युवक की संदिग्ध हालात में मौत, गोली मारकर हत्या का आरोप
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद से वरूण दूबे की रिपोर्ट —

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का खून से लथपथ शव खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक युवक बीते दिन पड़ोसी गांव में तेरहवीं संस्कार की दावत में शामिल होने गया था, जिसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने पूरी रात उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

सुबह ग्रामीणों द्वारा रसीदपुर मई गांव के पास एक खेत में युवक का खून से सना शव पड़ा देख घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।