पुलिस की जांच में बांसी के सटोरिया के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्यवाही
जनपद ललितपुर के थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बांसी में सट्टे के काले कारोबार का एक बड़ा मामला अब पुलिस जांच के दायरे में आ चुका है।

ललितपुर/जनमत न्यूज। जनपद ललितपुर के थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बांसी में सट्टे के काले कारोबार का एक बड़ा मामला अब पुलिस जांच के दायरे में आ चुका है। बांसी के एक जागरूक नागरिक द्वारा शासन स्तर तक की गई शिकायत के बाद सट्टा माफिया नरेश सरावगी के खिलाफ जांच का जिम्मा जनपद पुलिस को सौंपा गया है।
बताया गया है कि नरेश सरावगी वर्ष 2016-17 से लगातार सट्टे के जरिए करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर चुका है। एक समय वह लाखों के कर्ज में डूबा हुआ था और आज उसकी संपत्ति करोड़ों में आंकी जा रही है।
शिकायतकर्ता ने यह मामला जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और उत्तर प्रदेश विशिष्ट अभिकरण लखनऊ तक उठाया था। शासन द्वारा संज्ञान लेने के बाद अब जनपद पुलिस को इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच का निर्देश मिला है।
सूत्रों की मानें तो जांच आदेश मिलते ही सटोरिया सक्रिय हो गया है और अब वह अपने कार्यकलापों को गुपचुप तरीके से संचालित कर रहा है। इस मामले में अगर जांच पारदर्शी और निष्पक्ष होती है, तो न केवल नरेश सरावगी बल्कि उसके सहयोगी कई सफेदपोश भी पुलिस के रडार पर आ सकते हैं और कई करोड़ की संपत्ति जब्त भी की जा सकती है।
फिलहाल, सभी की निगाहें पुलिस जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट होगा कि सट्टे की इस बड़ी जड़ पर कितनी कड़ी कार्यवाही होती है।