अवैध संबंधों के चलते खौफनाक हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया कत्ल, शव को तेजाब से जलाया

पत्नी तबस्सुम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति यूसुफ खान (29) की धारदार हथियार से हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए शव पर तेजाब डालकर जला दिया।

अवैध संबंधों के चलते खौफनाक हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया कत्ल, शव को तेजाब से जलाया
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने मुस्कान और सोनम कांड को भी पीछे छोड़ दिया। यहाँ पत्नी तबस्सुम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति यूसुफ खान (29) की धारदार हथियार से हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए शव पर तेजाब डालकर जला दिया।

पुलिस ने पांच दिन से लापता यूसुफ का शव कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र के नगला छत भट्टा से बरामद किया। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान की और पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हत्या का आरोप लगाया।

थाना छर्रा पुलिस ने पत्नी तबस्सुम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि प्रेमी दानिश के साथ संबंधों के चलते उसने पति की हत्या की योजना बनाई। दोनों ने पहले यूसुफ का धारदार हथियार से पेट फाड़कर कत्ल किया और फिर शव पर तेजाब डालकर जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की।

यूसुफ खान 29 जुलाई को रोज की तरह मंडी में मजदूरी के लिए गया था लेकिन लौटकर घर नहीं आया। परिजनों ने तलाश के बाद 2 अगस्त को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच के दौरान कासगंज पुलिस ने ढोलना क्षेत्र में मिले शव की सूचना दी। मृतक के भाई आमिर ने अपनी भाभी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया।

क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि पत्नी तबस्सुम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपी प्रेमी दानिश और सहयोगियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। यह वारदात अवैध संबंधों और वैवाहिक कलह के चलते हुए अपराध की भयावहता को उजागर करती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।