मोबाइल दुकानदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका से ग्रामीणों में आक्रोश
खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी अंतर्गत गौतमनखेड़ा मजरे लच्छीपुर गांव में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब 28 वर्षीय मोबाइल दुकानदार मनदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

रायबरेली/जनमत न्यूज। खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी चौकी अंतर्गत गौतमनखेड़ा मजरे लच्छीपुर गांव में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब 28 वर्षीय मोबाइल दुकानदार मनदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात हमलावरों ने उसे लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
मूल रूप से लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबर सिंह का पुरवा दोसड़का निवासी मनदीप इस समय अपने ननिहाल गौतमनखेड़ा में पत्नी संग रह रहा था। वह महरानीगंज बाजार में मोबाइल की दुकान चलाता था। रविवार देर रात उसकी लाश सड़क किनारे मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद ग्रामीण और परिजन भड़क उठे। उन्होंने शव उठाने से पुलिस को रोकते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मौके से मृतक की बाइक खड़ी मिली है, साथ ही लाठी-डंडे भी बरामद हुए हैं।
हालांकि पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला सड़क दुर्घटना का भी हो सकता है। जांच के सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना की सूचना पर सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजन जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।