रायबरेली में मंदिरों से घंटे चोरी करने वाला अंतरजनपदीय गिरोह मुठभेड़ में गिरफ्तार
रायबरेली पुलिस ने मंदिरों से पीतल के घंटे चोरी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ के बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है
जनमत न्यूज़;रायबरेली पुलिस ने मंदिरों से पीतल के घंटे चोरी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ के बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब तीन क्विंटल 13 किलो पीतल के चोरी किए गए घंटे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, बीते दिनों थाना जगतपुर क्षेत्र स्थित दुर्गा देवी मंदिर से घंटा चोरी की घटना सामने आई थी। मामले की जांच के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया
जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंद सिंह उर्फ आकाश, मोनू भदौरिया, आदित्य, आनंद कुमार गिरी, बबलू सिंह उर्फ शिवबक्स सिंह, सुनील कुमार पोरवाल तथा एक महिला सुमन के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने रायबरेली सहित अन्य जनपदों में मंदिरों से घंटा चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

Janmat News 
