25 साल बाद 'सूर्यवंशम' के छोटे ठाकुर भानु प्रताप का बदला रूप, अब पहचानना हुआ मुश्किल
1999 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हो, लेकिन यह आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है।

Filmy News:1999 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हो, लेकिन यह आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। इस फिल्म से जुड़े कई डायलॉग और सीन सोशल मीडिया पर अक्सर मीम्स के रूप में वायरल होते रहते हैं। खास बात यह है कि टीवी पर जब भी यह फिल्म प्रसारित होती है, तो टीआरपी के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ देती है। सूर्यवंशम टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बेटे यानी छोटे ठाकुर भानु प्रताप का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार आनंद वर्धन अब 33 साल के हो चुके हैं। उनकी मासूमियत और अभिनय को उस समय दर्शकों ने खूब सराहा था। खास तौर पर वह भावुक सीन जब वे अपने दादा ठाकुर भानु प्रताप को माफ करते हैं और कहते हैं, "संस्कार उम्र से बड़े होते हैं"—आज भी लोगों की जुबां पर है। यह डायलॉग आनंद वर्धन पर ही फिल्माया गया था।
आनंद वर्धन ने महज चार साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और तब से ही वे तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना नाम बन गए थे। सूर्यवंशम से उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान मिली, और इसके बाद उन्होंने कई साउथ फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया। फिलहाल आनंद फिल्मों से जुड़े हुए हैं, हालांकि उनकी मौजूदगी पहले जैसी नहीं रही।
गौरतलब है कि सूर्यवंशम का निर्देशन ईवीवी सत्यनारायण ने किया था और यह एक तमिल फिल्म सूर्या वामसम का हिंदी रीमेक थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने दोहरी भूमिका निभाई थी। रिलीज के समय भले ही फिल्म को ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन वक्त के साथ यह एक यादगार फिल्म बन चुकी है, जिसे हर पीढ़ी के दर्शक पसंद करते हैं।