सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Salman Khan received Dead Thread: सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार किसी अनजान व्यक्ति ने परिवहन विभाग के वर्ली ऑफिस के व्हाट्सऐप नंबर पर संदेश भेजा है |

सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Published By: Satish Kashyap

FILMY NEWS:बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार किसी अनजान व्यक्ति ने परिवहन विभाग के वर्ली ऑफिस के व्हाट्सऐप नंबर पर संदेश भेजा है, जिसमें सलमान को उनके घर में घुसकर जान से मारने और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने तुरंत इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब सलमान खान को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई बार उन्हें अज्ञात लोगों की ओर से धमकी भरे मैसेज मिले हैं। पिछली बार पूछताछ में कुछ लोगों ने इसे "मज़ाक" बताया था, लेकिन पुलिस अब किसी भी खतरे को हल्के में नहीं ले रही है।

धमकी की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं। इस बार यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब ठीक एक साल पहले — 14 अप्रैल 2024 को — सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की घटना हुई थी। और अब उसी तारीख को एक बार फिर से धमकी का यह नया मामला सामने आया है।

पिछले कुछ वर्षों में सलमान को कई बार अलग-अलग माध्यमों से धमकियाँ मिल चुकी हैं। 2023 में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से उन्हें एक धमकी भरा ईमेल मिला था, वहीं 2022 में उनके घर पर एक पत्र मिला था जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी। 2024 में कुछ लोग उनके पनवेल स्थित फार्महाउस में जबरन घुसने की कोशिश भी कर चुके हैं।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा बताया गया है। यही गैंग पिछले साल उनके घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ले चुका है। यह मामला काले हिरण शिकार केस से जुड़ा माना जाता है, जिसमें सलमान को अदालत से राहत मिल चुकी है। लेकिन बिश्नोई गिरोह चाहता है कि सलमान इस मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें।

इन खतरों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। उनकी कार बुलेटप्रूफ है और गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी को भी बुलेटप्रूफ कर दिया गया है।

सलमान के पिता सलीम खान ने इस तरह की धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "मौत जब आनी होगी तब आएगी, किसी के कहने से नहीं।" वहीं सलमान खुद कहते हैं कि उन्हें भगवान और अल्लाह पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा था, "जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जीऊंगा। शूटिंग पर जाता हूं और घर लौटता हूं। यही जिंदगी है।"