औरैया: पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश घायल, पैर में लगी गोली; एक साथी गिरफ्तार

औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी मार्ग स्थित विझाई पुल के पास पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ होने की खबर है। वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया।

औरैया: पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश घायल, पैर में लगी गोली; एक साथी गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट

औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी मार्ग स्थित विझाई पुल के पास पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ होने की खबर है। वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया।

आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में बदमाश शिवम पाल के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाश एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। मौके से तमंचा, खोखा-कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती है, दूसरी बाइक को लेकर भागे बदमाश की तलाश जारी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम व वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे हैं।