संभल हिंसा में किशोर के घायल होने के मामले में पूर्व सीओ समेत कई पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश
संभल में हिंसा के दौरान गोली लगने से किशोर के घायल होने के मामले में पूर्व सीओ अनुज चौधरी, पूर्व कोतवाल अनुज तोमर समेत 15 -16 अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ CJM कोर्ट ने FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
संभल से रामव्रेश यादव की रिपोर्ट
संभल/जनमत न्यूज़। उप्र के संभल में हिंसा के दौरान गोली लगने से किशोर के घायल होने के मामले में पूर्व सीओ अनुज चौधरी, पूर्व कोतवाल अनुज तोमर समेत 15 -16 अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ CJM कोर्ट ने FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।
कोर्ट के आदेश पर संभल कोतवाली पुलिस को FIR दर्ज कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. बता दें कि पूर्व में संभल में हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर आलम नाम के किशोर पर गोली चलाने का आरोप लगा था. हिंसा के दौरान गोली लगने से आलम घायल हुआ था।
आलम के पिता यामीन ने संभल के तत्कालीन CO रहे अनुज चौधरी और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी। अब संभल जिला न्यायालय की CJM कोर्ट निर्देश जारी किया है।

Janmat News 
