तीन दिन से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, इलाके में मची सनसनी

तीन दिन से रहस्यमय ढंग से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान सूरज कुमार निवासी पूरे जालिम सिंह गांव के रूप में हुई है।

तीन दिन से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, इलाके में मची सनसनी
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। यहां तीन दिन से रहस्यमय ढंग से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान सूरज कुमार निवासी पूरे जालिम सिंह गांव के रूप में हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार सूरज कुमार पिछले तीन दिनों से अचानक गायब था। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर युवक का शव फांसी के फंदे से लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर तत्काल लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का असली खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।