राजघाट थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

पांच अभियुक्त को क्राइमब्रांच, स्वाट टीम और राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। जिन्होंने राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर के पास 25 लाख रुपए के जेवरात से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए थे।

राजघाट थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
REPORTED BY - AJEET SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

गोरखपुर/जनमत। चंद पैसों के लालच में कम उम्र के युवक लूट जैसी घटना को अंजाम देने से हिचक नहीं रहे हैं। ऐसे ही पांच अभियुक्त को क्राइमब्रांच, स्वाट टीम और राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। जिन्होंने राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर के पास 25 लाख रुपए के जेवरात से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे सर्विसलांस और क्राइम ब्रांच के साथ राजघाट पुलिस के अथक प्रयास करने के बाद 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का खुलासा एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने किया। 20 से 25 साल के बीच के युवक आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है। यही वजह है कि पहली बार लूट की घटना में शामिल युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। आज युवा पीढ़ी आधुनिक जीवन जीने के लिए बुरे कामों को तेजी से ग्रहण कर रही है।
सिविल लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी व क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने राजघाट थाना क्षेत्र के बसंतपुर में हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त करन चौधरी पुत्र बबलू चौधरी, सरफराज आलम पुत्र शौकत अली, आदित्य शर्मा पुत्र अश्वनी शर्मा, अनुज शर्मा पुत्र स्वर्गीय राधे शर्मा, रजत कुमार पुत्र अमरनाथ पाचों आरोपी कोतवाली सर्कल के रहने वाले हैं। इस घटना में शामिल एक वांछित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में दबीश दे रही है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए 25 लाख के गहनों को भी बरामद करने में सफलता मिली है। 

खुलासा करने वाली टीम में राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा, वरिष्ठ उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव, पाण्डेयहाता चौकी इंचार्ज पप्पू कुमार राय, एसओजी प्रभारी सूरज सिंह, स्वाट टीम प्रभारी मनीष यादव, उप निरीक्षक राज मंगल सिंह, उपनिरीक्षक उमाशंकर कनौजिया, उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक विकास कुमार, उपनिरीक्षक वैभव विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक मोहम्मद शादाब, हेड कांस्टेबल दुर्गेश मिश्रा, करुणापति तिवारी अरुण यादव, अशोक सरोज, हरेंद्र सिंह, प्रिंस राय, राजेंद्र कुमार, मृदुलकान्त सिंह, शिवभोला, गुलफाम, सोनू प्रसाद आदि लोग शामिल रहे है।