दबंगों ने सरे राह अधेड़ पर कुल्हाड़ी से किया हमला
पीड़ित खून से लथपथ अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर छिपा, लेकिन दबंग घर में घुस आए और अधेड़, उसकी पत्नी और उसके बेटे को लाठी, डंडा, राड और कुल्हाड़ी से बेरहमी से पीटा।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। बाघराय थाना क्षेत्र के गोसाईं का पुरवा गांव में दबंगों ने बेखौफ होकर एक अधेड़ व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। सुबह लगभग 6:30 बजे अधेड़ को रास्ते में घेरकर पहले कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
पीड़ित के मुताबिक, वह खून से लथपथ हालत में अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर छिपा, लेकिन दबंग यहीं नहीं रुके। आरोप है कि हमलावर घर में घुस आए और अधेड़, उसकी पत्नी और उसके बेटे को लाठी, डंडा, राड और कुल्हाड़ी से बेरहमी से पीटा।
पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में दी है, लेकिन अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

Janmat News 
