अलीगढ़ में कथित लव जिहाद का मामला: हिंदूवादी संगठनों का थाने पर हंगामा, कार्रवाई की मांग
मुस्लिम युवक ने दलित हिंदू समुदाय की एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी फैली, हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर थाना सासनी गेट पहुंचे और पुलिस से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
अलीगढ़ से अजय कुमार की रिपोर्ट —
अलीगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र में कथित लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद माहौल गरमा गया। मामले को लेकर भाजपा की पूर्व मेयर सहित विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एक मुस्लिम युवक ने दलित हिंदू समुदाय की एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी फैली, हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर थाना सासनी गेट पहुंचे और पुलिस से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
थाने पर हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। पुलिस का कहना है कि युवती की बरामदगी और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो।

Janmat News 
