अमेठी में यातायात माह के तहत यमराज के रूप में जागरूकता अभियान, हेलमेट-सीटबेल्ट न पहनने वालों को दी चेतावनी
इस पहल से लोगों में यातायात नियमों के महत्व को लेकर उत्साह और जागरूकता दिखी। ‘जीवन अनमोल है’—वाहन चालकों को दिया गया संदेश।
अमेठी/जनमत न्यूज़। यातायात माह नवम्बर के 27वें दिन अमेठी जिले में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान जोरशोर से चलाया गया। गौरीगंज कस्बे में पुलिस टीम ने आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट व हैंडबिल वितरित किए। इस कार्यक्रम की विशेषता रहा प्रतीकात्मक ‘यमराज’ का शामिल होना, जिसने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस की टीम ने अभिनव शैली अपनाते हुए ‘यमराज’ का रूप धारण कर लोगों को समझाया कि हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनकर वाहन चलाना सीधा मौत को दावत देना है।
हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनकर वाहन चलाने वालों को चेतावनी दी गई। वहीं नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर लंबी उम्र का प्रतीकात्मक आशीर्वाद भी दिया गया। इस पहल से लोगों में यातायात नियमों के महत्व को लेकर उत्साह और जागरूकता दिखी। ‘जीवन अनमोल है’—वाहन चालकों को दिया गया संदेश। पुलिस टीम ने लोगों को बताया कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का माध्यम है।
दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की गई। चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने की सख्त सलाह दी गई। ई-रिक्शा और सवारी वाहनों से माल ढोने पर रोक लगाते हुए चालकों को चेतावनी दी गई कि ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस द्वारा जिले के प्रमुख स्थानों पर यातायात नियमों से संबंधित बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए नियमित रूप से चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। “जीवन अनमोल है, सड़क पर सावधानी ही सुरक्षा है। सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।”

Janmat News 
